छिंदवाड़ा। संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कोविड-19 में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज के द्वारा व्यवस्थाएं देखी और मरीजों से बातचीत भी की. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिला अस्पताल में कोविड-19 को लेकर व्यवस्थाएं बनाई गई है, जहां कई बार व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठे, कई बार वहां भर्ती मरीजों द्वारा सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल के अंदर की अव्यवस्थाओं का वीडियो भी वायरल किया गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा कोविड-19 के वार्ड में निगरानी की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए, जहां संभाग कमिश्नर द्वारा आज निरीक्षण किया गया सीसीटीवी फुटेज के द्वारा उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ में वीडियो कॉलिंग कर मरीजों को कोई समस्या तो नहीं है, इसके बारे में बात की.
छिंदवाड़ा जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 972 हो चुकी है, एक्टिव केस 319 हैं, जबकि अभी तक छिंदवाड़ा जिले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 636 लोग ठीक हो चुके हैं. निरीक्षण के दौरान संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने डीन, कलेक्टर और एसपी से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.