छिंदवाड़ा। कोरोना से जिले अस्पताल की हालत खस्ताहाल हो गई है. ईटीवी भारत में दोपहर 1 बजे से कोविड-19 अस्पताल की पड़ताल की और ईटीवी भारत के सामने कई चौकाने और हेरान करने वाले मामले सामने आए. अस्पताल में कही मरीज परेशान है, तो कही कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रखकर लाइन लगी है. आप भी देखिए दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का देखा हाल ईटीवी भारत के साथ...
- 15 दिन से परेशान है परिवार
चौरई से आए मरीज के परिजन ने नाम ना बताने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया कि उनके रिश्तेदार जिला अस्पताल में लगभग 15 दिनों से भर्ती है. अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की मनमानी चल रही है. उनकी जब इच्छा होती है तब वह देखते हैं, जिसके चलते परिजन भी 15 दिनों से परेशान हो रहे हैं.
- इंजेक्शन नहीं मिलने की कही बात
परिजन ने जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और नर्सों द्वारा सही प्रकार से इलाज ना करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां पर इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते उनका परिजन जिला अस्पताल में 15 दिनों से भर्ती है. हालांकि उनके परिजनों को ऑक्सीजन तो मुहैया करा दी गई है.
श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
- लाइनों में लगकर कटा रहे पर्ची
फीवर क्लीनिक ओपीडी की पर्ची कटाने के लिए मरीजों की लाइन लगी है. 8-10 लोग फीवर क्लीनिक ओपीडी में पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगे हुए थे. ईटीवी भारत ने 5 बजे जिला अस्पताल मे देखा कि शाम के समय पानी का मौसम होने के कारण जिला अस्पताल में भीड़भाड़ कम थी. हालांकि बाहर मेडिकल स्टोरों में भीड़ लगी हुई थी.