छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में व्यवसाय, छोटा-बड़ा व्यापार करने वाले लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसमें डीजे, टेंट हाउस, शादी विवाह में बैंड बाजा बजाने वाले लोग भी शामिल हैं, जिनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में इन लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
कोरोना वायरस के चलते सभी व्यापार और व्यवसाय को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, हालांकि लॉकडाउन खोल दिया गया है और काफी कुछ सामान्य स्थिति में चल रहा है. वहीं डीजे, टेंट हाउस और बाजे वालों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि दुर्गा उत्सव शुरू होने वाला है, जहां उन्हें डीजे, टेंट हाउस और बैंड बाजा बजाने की अनुमति दी जाए. साथ में उन्होंने इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 100 से बढ़ाकर 500 करने की मांग भी की है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी इसी पर आश्रित है, जिससे उनके घर का भरण पोषण होता है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिसके कारण उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.