छिंदवाड़ा। परासिया के वन अधिकारियों ने सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस मामले पर वन विभाग की रेंजर अलका भूरिया का कहना है कि वन विभाग की टीम बाघ बर्दिया वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी, उस दौरान एक वाहन सौगान की लकड़ी ले जाते हुए दिखा. जिसे वन विभाग की टीम ने तत्काल जब्त कर लिया. वहीं 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, जंगल में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करते हुए इससे पहले भी एक वाहन को पकड़ा था. लिहाजा वन विभाग की टीम लकड़ी के तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. करोड़ों रुपए की कीमत वाली सागौन की लकड़ियों का अंधाधुंध कारोबार चल रहा है. जहां एक तरफ सरकार सागौन के पेड़ लगाने के लिए करोड़ों रुपए देती है, वहीं दूसरी तरफ तस्करी बढ़ती जा रही है. जिसमें बड़े पैमाने पर सागौन लकड़ी की तस्करी हो रही है.