छिंदवाड़ा। जिले में तबादलों का दौर इस कदर हावी है कि अब रुपयों के लेनदेन के लिए शिक्षकों की जॉइनिंग तारीख बदलकर उन्हें सीनियर से जूनियर कर दिया जा रहा है, ताकि उन्हें अतिशेष शिक्षकों में बदलकर तबादला किया जा सके. शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन लेन-देन के चलते यह कदम उठा रहा है.
बिछुआ विकासखंड के शिक्षकों को सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज मिला कि आपको अतिशेष शिक्षकों की श्रेणी में रखा गया है. इसकी काउंसलिंग छिंदवाड़ा के कन्या शिक्षा परिसर में है. आदेश सुनते ही शिक्षकों के होश उड़ गए. छिंदवाड़ा पहुंचे शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए इसका विरोध किया.
30 बच्चों पर एक शिक्षक का है नियम
दरअसल शिक्षा विभाग में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का औसत तय किया गया है. इस हिसाब से अगर बच्चों की औसत संख्या से ज्यादा शिक्षक हैं, तो उन्हें अतिशेष श्रेणी में लाकर कम शिक्षकों वाले स्कूल में पदस्थ किया जाता है.
जॉइनिंग तिथि बदलकर बना दिया गया जूनियर
शिक्षक रूपेश पाल बताते हैं कि उनकी जॉइनिंग तिथि 16-01-2007 है, लेकिन उन्हें अतिशेष शिक्षक की श्रेणी में लाने के लिए विभाग ने उनकी जॉइनिंग तिथि 16-10-2007 कर दी है. उन्हें जूनियर बनाकर अतिशेष शिक्षक बना दिया गया है. ऐसे ही और कई शिक्षक हैं, जिनकी जॉइनिंग तिथि में बदलाव किया गया है.
जानकारों की मानें तो शिक्षा विभाग में लेनदेन का खेल चल रहा है, जिसके लिए अतिशेष शिक्षकों की गणना की जा रही है, क्योंकि परीक्षा को महज कुछ दिन बचे हैं.