ETV Bharat / state

शिक्षक शाहिद अंसारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, शिक्षा में नवाचार के लिए होंगे सम्मानित - President Award on Teachers Day

शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले देश भर के 47 शिक्षकों में शामिल है छिंदवाड़ा के शिक्षक शाहिद अंसारी, जिन्हें शिक्षा में नवाचार के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Shahid Ansari will get President Award
शिक्षक शाहिद अंसारी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 1:29 PM IST

छिंदवाड़ा। देशभर में शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने के लिए शिक्षकों का चयन हो चुका है. चयनित हुए 47 शिक्षक में से एक शिक्षक हैं मोहम्मद शाहिद अंसारी जिन्हें शिक्षक दिवस पर दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा. शाहिद अंसारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिरसाडोह में पदस्थ गणित विषय के शिक्षक हैं.

शिक्षक शाहिद अंसारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

यूट्यूब के माध्यम से देते हैं शिक्षा
शाहिद अंसारी को गणित विषय में राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर होने के साथ शिक्षा में नवाचार के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है. शाहिद अंसारी लगभग पिछले 2 सालों से यूट्यूब के माध्यम से प्रदेश और देश भर के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. वे अभी तक अपने चैनल पर 400 वीडियो डाल चुके हैं, जिसके दो हजार सब्सक्राइबर और लगभग 20 लाख व्यूअर्स हैं.

दो साल से चल रहा है नवाचार
जहां कोरोना वायरस के दौर में डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा रही है, वहीं शाहिद अंसारी ने पिछले लगभग 2 सालों से डिजिटल माध्यम के सहारे बच्चों को शैक्षणिक कार्य करा रहे हैं, उनसे पढ़े बच्चों ने बताया कि वह पहले से ही उन्हें किसी सवाल में दिक्कत होती थी तो वहां ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए उनसे अपनी समस्या का समाधान कर लेते थे.

पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान
शाहिद अंसारी पहले भी 2019 में इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है, इंस्पिरेशन अवार्ड में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी छात्रों को मार्गदर्शन में एक बार राष्ट्रीय स्तर पर और तीन बार राज्य और 9 बार जिला स्तर पर चयन हुआ है. बता दें की मध्य प्रदेश से 2 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें से एक शाहिद अंसारी व अन्य शिक्षक टीकमगढ़ से आते हैं.

ऐसे हुआ चयन
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए देशभर में चयन प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें राज्य स्तर पर 154 शिक्षकों का चयन किया गया, जिसके बाद इन 154 शिक्षकों में से सिर्फ 6 शिक्षकों का चयन हुआ, फिर 7 अगस्त को चयनित 6 शिक्षकों का भोपाल डीपीआई कार्यालय से ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ. जहां शिक्षक शाहिद अंसारी का 10 मिनट तक प्रेजेंटेशन भी दिया और उनका चयन हो गया.

छिंदवाड़ा। देशभर में शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने के लिए शिक्षकों का चयन हो चुका है. चयनित हुए 47 शिक्षक में से एक शिक्षक हैं मोहम्मद शाहिद अंसारी जिन्हें शिक्षक दिवस पर दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा. शाहिद अंसारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिरसाडोह में पदस्थ गणित विषय के शिक्षक हैं.

शिक्षक शाहिद अंसारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

यूट्यूब के माध्यम से देते हैं शिक्षा
शाहिद अंसारी को गणित विषय में राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर होने के साथ शिक्षा में नवाचार के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है. शाहिद अंसारी लगभग पिछले 2 सालों से यूट्यूब के माध्यम से प्रदेश और देश भर के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. वे अभी तक अपने चैनल पर 400 वीडियो डाल चुके हैं, जिसके दो हजार सब्सक्राइबर और लगभग 20 लाख व्यूअर्स हैं.

दो साल से चल रहा है नवाचार
जहां कोरोना वायरस के दौर में डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा रही है, वहीं शाहिद अंसारी ने पिछले लगभग 2 सालों से डिजिटल माध्यम के सहारे बच्चों को शैक्षणिक कार्य करा रहे हैं, उनसे पढ़े बच्चों ने बताया कि वह पहले से ही उन्हें किसी सवाल में दिक्कत होती थी तो वहां ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए उनसे अपनी समस्या का समाधान कर लेते थे.

पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान
शाहिद अंसारी पहले भी 2019 में इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है, इंस्पिरेशन अवार्ड में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी छात्रों को मार्गदर्शन में एक बार राष्ट्रीय स्तर पर और तीन बार राज्य और 9 बार जिला स्तर पर चयन हुआ है. बता दें की मध्य प्रदेश से 2 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें से एक शाहिद अंसारी व अन्य शिक्षक टीकमगढ़ से आते हैं.

ऐसे हुआ चयन
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए देशभर में चयन प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें राज्य स्तर पर 154 शिक्षकों का चयन किया गया, जिसके बाद इन 154 शिक्षकों में से सिर्फ 6 शिक्षकों का चयन हुआ, फिर 7 अगस्त को चयनित 6 शिक्षकों का भोपाल डीपीआई कार्यालय से ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ. जहां शिक्षक शाहिद अंसारी का 10 मिनट तक प्रेजेंटेशन भी दिया और उनका चयन हो गया.

Last Updated : Aug 23, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.