छिन्दवाड़ा। 11 महीने में मध्यप्रदेश शासन ने शिक्षकों के लिए जो काम किए हैं, उसके बदले प्रदेश भर के शिक्षक छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश सरकार का सम्मान करेंगे. कमलनाथ सरकार के कई बड़े मंत्रियों और विधायकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में शिक्षकों के जो भी मामले लंबित थे, उनको 11 महीने में कमलनाथ सरकार ने पूरा करने की कोशिश की है. इस दौरान 2 सबसे बड़े निर्णय लिए गए हैं, एक सातवां वेतनमान और दूसरा शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले.
कॉपी-पेन लेकर पहुंचेंगे शिक्षक
आयोजकों ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान मध्यप्रदेश के शिक्षक कॉपी और पेन लेकर पहुंचेंगे. उम्मीद है कि 10 से 15 हजार कॉपी- पेन सम्मान समारोह में इकट्ठे होंगे और उन कॉपी-पेन को सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों में वितरित किया जाएगा.
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी पहुंचने की उम्मीद है, उसके अलावा प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, आदिवासी विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकाम सहित जिले के 6 विधायक मौजूद रहेंगे.