छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के बिछुआ में प्रशासन की लापरवाही का नजारा एक बार फिर से सामने आया है. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण टीचर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक शिक्षक को भरे बाजार में अचानक चक्कर आ जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया. जब मौके पर मौजूद लोगों ने शिक्षक तो अस्पताल भिजवाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया तो एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हाथ ठेले पर टीचर को लिटाकर अस्पताल तक लेकर गए, जहां से टीचर की बाद में नागपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई.
बिछुआ विकासखंड के आमाझिरी कला में सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सत्यनारायण परतेती स्कूल जाने के दौरान बिछुआ के एक होटल में रुक कर चाय पीने के बाद अचानक बीच बाजार में उन्हें चक्कर आ गया. जिसके चलते वह गिर गए जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची और ना ही किसी ने इस बात को गंभीरता से लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिक्षक को हाथ खेले से उठाकर अस्पताल तक लेकर पहुंचे और छिंदवाड़ा रेफर करने के बाद शिक्षक को नागपुर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि इस मामले में जिम्मेदार किसी भी सवाल का जबाव देने से बच रहे हैं.