छिंदवाड़ा। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच शहर में माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया गया. कोरोना के मद्देनजर एतिहात बरतते हुए परीक्षा ली गई. जिले भर में आयोजित परीक्षा में कुल 517 छात्रों को बैठना था, लेकिन कोरोना संकट के कारण मात्र 444 छात्र ही उपस्थित हो पाए. हलांकि परिक्षा के दौरान परिक्षा केंद्र में पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण को देखत हुए प्रशासन तरफ से दिए गए निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाएं कराई जा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय के पूरक पेपर की परीक्षा कराई गए, जिसमें में 517 में से 444 बच्चे उपस्थित रहे. केंद्र निरीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण एतिहात के अलावा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को जागरुक भी किया जा रहे हैं.
छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की बात करें तो अभी तक जिले में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 972 हो चुकी है. वहीं अभी तक 636 ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 319 है, जबकि अभी तक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.