छिंदवाड़ा। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड कॉलेजों के छात्र परेशान हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रिजल्ट में कई त्रुटियां हैं. राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने रिजल्ट सुधारने की मांग की है. 19 दिसंबर तक अगली परीक्षा के लिए रेगुलर फॉर्म भरे जा रहे थे, पर रिजल्ट नहीं आने के कारण और त्रुटियां होने के कारण फॉर्म भरने से भी वंचित रह गई छात्राएं.
राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में लगभग 800 छात्राओं के रिजल्ट में त्रुटियां हैं. जिसके बारे में गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष रेशमा खान ने बताया उन्होंने बताया कि लगातार वह दो बार कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं. तीन बार प्राचार्य को ज्ञापन दे चुके हैं.यूनिवर्सिटी में बात भी हुई थी. कोई समाधान नहीं निकला. अब सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा.
स्पोर्ट टीचर ने बताया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के पास जाकर लगभग ढाई सौ फॉर्म दिए हैं. जिनमें त्रुटियां हैं. इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की बात यूनिवर्सिटी द्वारा कही गई है. उन्होंने कहा कि लगभग 1 महीने में रिजल्ट दोबारा भिजवा दिया जाएगा.