छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा नगर पालिका में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं. आलम यह है कि खूंखार कुत्तों ने मासूमों को बुरी तरह से घायल कर दिया है. ऐसा ही दहशत का माहौल पांढुर्णा के संत रविदास वार्ड में देखने को मिला, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने कई मासूमों को बुरी तरह नोंच लिया है.
वार्ड के पार्षद मदन भांगे का आरोप है कि नगर पालिका इन आवारा कुत्तों की धरपकड़ करने में नाकाम साबित हो रही है, जिसका खामियाजा इन मासूमों को भुगतना पड़ रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को बुरी तरह नोंचने से उनके माता-पिता भी डरे हुए हैं.
कुत्तों को पकड़ने के लिए ना तो कोई कदम उठाया जा रहा है और ना ही पकड़ने के लिए कोई रिकॉर्ड रखा जा रहा है. आए दिन इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं, जिसमें कुत्ते बच्चों सहित लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
इस हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन उसके बावजूद भी जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हुए हैं. वहीं इस समस्या को लेकर वार्डवासियों ने नगर पालिका सीएमओ से गुहार लगाई हैं कि शहर के 30 वार्ड में जितने भी आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाए.