छिन्दवाड़ा। जिले भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी दौरान सरकार 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बच्चों के रिवीजन टेस्ट ले रही है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है. हालत यह है कि, एक टेबल पर दो से 3 छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है.
पढ़ें: खरगोन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क नजर आए छात्र
ओपन प्रणाली से हो रही है परीक्षा
सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के रिवीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं, जो ओपन पद्धति से है. इस पद्धति के अनसार जिस छात्र स्कूल में परीक्षा दे सकते हैं, और चाहें तो उत्तर पुस्तिका घर ले जाकर प्रश्न हल करने के बाद स्कूल में जमा कर सकते हैं.
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, ग्यारहवीं के छात्रों को घर में ही परीक्षा दिलाई जा रही है. वहीं 12वीं के छात्रों को स्कूल में बैठाकर रिवीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें मुख्य परीक्षा में दिक्कत न हो. इसलिए कमरों की कमी पड़ रही है.