छिंदवाड़ा। पांढुर्ना तहसील में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. अब तक तहसील में टोटल 108 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. इतनी तादाद में कोरोना संक्रमितों को देखते हुए तहसील में सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से आज से सात दिन तक के लिए दुकान बंद करने का फैसला लिया है.
आज से पांढुर्ना के व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए पूरा बाजार और दुकानें बंद रखी हैं. हालांकि कुछ दुकानदारों ने पहले अपनी दुकानें बंद नहीं की लेकिन बाद में फिर उन दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं. पांढुर्ना कोविड अस्पताल में 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. हालांकि कई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिला में कोरोना के आंकड़ें-
- जिले में अब तक 1206 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
- इनमें से 813 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
- फिलहाल जिले में कोरोना के 376 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
- जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.