ETV Bharat / state

बसों के पहिए थमे, बस स्टेशन के पास दुकान लगाने वाले दुकानदारों का बुरा हाल - Chhindwara bus service stopped

कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते बसों के पहिए थम गए थे. वहीं बस स्टैंड पर लगी दुकानें जो यात्रियों के भरोसे चलती थी, वहां पर ताला लटका हुआ है, तो कहीं बिजली का बिल निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

The business of the shops came to a standstill as the wheels of the buses stopped
बसों के पहिए थमे होने के कारण दुकानों का व्यापार हुआ ठप
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:36 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते बसों के पहिए थम गए थे. वहीं बस स्टैंड पर लगी दुकानें जो बस में आने वाले यात्रियों के भरोसे चलती थी, वहां पर ताला लटका हुआ है. तो कहीं बिजली का बिल निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

The business of the shops came to a standstill as the wheels of the buses stopped
बसों के पहिए थमे होने के कारण दुकानों का व्यापार हुआ ठप

छिंदवाड़ा में जनता कर्फ्यू लगने के बाद से बसों के पहिए लगभग थमे हुए हैं. हालांकि सरकार द्वारा बस मालिकों का 5 महीने का टैक्स भी माफ कर दिया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी बस संचालकों का कहना है कि सरकार द्वारा दिसंबर माह तक का टैक्स माफ किया जाए. साथ ही उनकी और अन्य मांगे भी हैं. जब तक शासन उनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक वह बस संचालित नहीं करेंगे.

बस स्टैंड मानसरोवर कॉम्पलेक्स पर चलने वाली दुकानों की हालत काफी खराब है. कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के शटर में ताला लगा दिया, कुछ दुकानें खुल रही हैं तो वहां भी सिर्फ इक्का-दुक्का ग्राहक आते हैं.

दुकानदारों की मानें तो उनका कहना है कि कारीगर और बिजली का बिल ही निकालना मुश्किल हो जाता है. वह अब इस इंतजार में हैं कि कब दोबारा बसें चालू होगी और उनका व्यापार चल पड़ेगा. हालांकि अभी कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं कि बस संचालित हो सके.

बस मालिकों ने अपनी मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उन्होंने इस बस संचालन करने की बात से साफ इनकार कर दिया, साथ ही कहा कि बिना शर्तों के बसों का संचालन नहीं करेंगे.

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के चलते बसों के पहिए थम गए थे. वहीं बस स्टैंड पर लगी दुकानें जो बस में आने वाले यात्रियों के भरोसे चलती थी, वहां पर ताला लटका हुआ है. तो कहीं बिजली का बिल निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

The business of the shops came to a standstill as the wheels of the buses stopped
बसों के पहिए थमे होने के कारण दुकानों का व्यापार हुआ ठप

छिंदवाड़ा में जनता कर्फ्यू लगने के बाद से बसों के पहिए लगभग थमे हुए हैं. हालांकि सरकार द्वारा बस मालिकों का 5 महीने का टैक्स भी माफ कर दिया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी बस संचालकों का कहना है कि सरकार द्वारा दिसंबर माह तक का टैक्स माफ किया जाए. साथ ही उनकी और अन्य मांगे भी हैं. जब तक शासन उनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक वह बस संचालित नहीं करेंगे.

बस स्टैंड मानसरोवर कॉम्पलेक्स पर चलने वाली दुकानों की हालत काफी खराब है. कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के शटर में ताला लगा दिया, कुछ दुकानें खुल रही हैं तो वहां भी सिर्फ इक्का-दुक्का ग्राहक आते हैं.

दुकानदारों की मानें तो उनका कहना है कि कारीगर और बिजली का बिल ही निकालना मुश्किल हो जाता है. वह अब इस इंतजार में हैं कि कब दोबारा बसें चालू होगी और उनका व्यापार चल पड़ेगा. हालांकि अभी कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं कि बस संचालित हो सके.

बस मालिकों ने अपनी मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उन्होंने इस बस संचालन करने की बात से साफ इनकार कर दिया, साथ ही कहा कि बिना शर्तों के बसों का संचालन नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.