छिंदवाड़ा। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए 25 प्रतिशत सीट बढ़ाए जाने और सीएलसी राउंड ऑफलाइन किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के सीनियर छात्र छात्राओं ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय में प्रवेश के लिए हजारों छात्र-छात्राओं ने अपना आवेदन दिया था, जिसमें मेरिट आधारित सूची के माध्यम से प्रवेश देने के कारण से सैकडों छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं. जिससे कई प्रतिभावान छात्र-छात्राए अपने प्रवेश को लेकर चिंतित हैं.
ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने गुहार लगाते हुए कहा कि जिन विषयों को लेकर अधिक आवेदन आए हैं. अधिकारी क्षेत्र का उपयोग करते हुए 25 प्रतिशत सीट बढ़ाई जाए और सीएलसी राउंड चक्र ऑफलाइन किया जाए.
ज्ञापन सौंपने वालों में अन्नू ठाकुर, पंकज भालेकर, आंजन्य ठाकुर, सारांस वर्मा, राजीव सातनकर, भानु ठाकुर, सलिनी सरनेकर, शमा आफरीन, शिरीन शेख, प्रतिभा उइके, आरती कोड़ापे, वर्षा मेहरा सहित अनेक छात्र छात्राएं शामिल हैं.