छिंदवाड़ा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन नई-नई तरकीब अपना रहा है. कहीं वोट गिरी तो कही फैशन शो, जबकि कहीं रंगोली प्रतियोगिता और वोट के लिए खेलेगा छिंदवाड़ा के बाद अब मतदान सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना है. जहां पहुंचकर युवा सेल्फी लेकर खूब शेयर कर रहे हैं.
छिंदवाड़ा जिले में मुख्य मार्गों पर सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से गुजरने वाले राहगीर और युवा मतदाता सेल्फी खींचते नजर आ जाते हैं, जो अभी शहर में आकर्षण का केंद्र बना है. शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलेज के बगल या मुख्य मार्गों के किनारे सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं. जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे गए हैं.
वोट आपका अधिकार, देश का महापर्व, पहले वोट फिर दूसरे काम, वोट आपका अधिकार जैसे कई स्लोगन लिखे गये हैं. ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. 29 अप्रैल को चौथे चरण में छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. छिंदवाड़ा में इस बार लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.
दरअसल, छिंदवाड़ा प्रशासन मतदान प्रतिशत में अव्वल रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. ताकि छिंदवाड़ा में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक हो सके. पिछली बार यहां सर्वाधिक मतदान हुआ था. जिसके चलते प्रशासन कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. ताकि वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा सके.