ETV Bharat / state

तेंदूखेड़ा में अवैध रेत का भंडारण जब्त

छिंदवाड़ा की कन्हान नदी और पेंच नदी में रेत का अवैध उत्खनन पर राजस्व और पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत जब्त किया है.

Seized illegal sand storage in Chhindwara
तेंदूखेड़ा में अवैध रेत का भंडारण किया जब्त
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:51 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले की कन्हान नदी और पेंच नदी में बेरोक-टोक रेत का अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है. मामले में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई है. राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने खसरा नंबर 145 शासकीय भूमि में 29 घनमीटर अवैध रेत को जब्त किया है.

तेंदूखेड़ा में अवैध रेत का भंडारण जब्त

परासिया विधानसभा की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हान नदी और पेंच नदी पर रेत का अवैध उत्खनन होने की शिकायत पर परासिया जनपद की ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी और मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध रेत जब्त किया. जब्त रेत को सरपंच सचिव के हवाले कर दिया गया है

छिंदवाड़ा। जिले की कन्हान नदी और पेंच नदी में बेरोक-टोक रेत का अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है. मामले में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई है. राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने खसरा नंबर 145 शासकीय भूमि में 29 घनमीटर अवैध रेत को जब्त किया है.

तेंदूखेड़ा में अवैध रेत का भंडारण जब्त

परासिया विधानसभा की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हान नदी और पेंच नदी पर रेत का अवैध उत्खनन होने की शिकायत पर परासिया जनपद की ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी और मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध रेत जब्त किया. जब्त रेत को सरपंच सचिव के हवाले कर दिया गया है

Intro:परासिया विधानसभा की जीवनदायिनी कन्हान नदी एवं पेंच नदी में बेरोकटोक रेत का अवैध उत्खनन निरंतर जारी है राजस्व एवं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी कार्रवाई से कन्नी काटते है परासिया जनपद की ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने खसरा नंबर 145 शासकीय भूमि में 29 घनमीटर अवैध रेत को जप्त किया गया। जप्त रेत को सरपंच सचिव ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा के हवाले कर दिया गया*।Body:परासिया विधानसभा की जीवनदायिनी कन्हान नदी एवं पेंच नदी में बेरोकटोक रेत का अवैध उत्खनन निरंतर जारी है राजस्व एवं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी कार्रवाई से कन्नी काटते हConclusion:राजस्व एवं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी कार्रवाई से कन्नी काटते है परासिया जनपद की ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने खसरा नंबर 145 शासकीय भूमि में 29 घनमीटर अवैध रेत को जप्त किया गया। जप्त रेत को सरपंच सचिव ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा के हवाले कर दिया गया।
बाइट-निशांत डोंगरे(आर.आई.)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.