छिंदवाड़ा। जिले की कन्हान नदी और पेंच नदी में बेरोक-टोक रेत का अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है. मामले में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई है. राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने खसरा नंबर 145 शासकीय भूमि में 29 घनमीटर अवैध रेत को जब्त किया है.
परासिया विधानसभा की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हान नदी और पेंच नदी पर रेत का अवैध उत्खनन होने की शिकायत पर परासिया जनपद की ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी और मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध रेत जब्त किया. जब्त रेत को सरपंच सचिव के हवाले कर दिया गया है