छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार को सौसर नगर में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतें, अवैध खनन, कोविड-19 वैक्सीनेशन और किसानों को यूरिया-डीएपी खाद न मिलने के मामलों को लेकर अधिकारियों को चर्चा की और कई मामलों में अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
- सांसद नकुल नाथ ने ली जानकारी
सौसर नगर में अधिकारियों से बैठक से पहले सांसद नकुल नाथ ने हनुमान मंदिर जाम सांवली में पूजा अर्चना की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है. सांसद नाथ के प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियों पर बात की और सौसर एसडीएम कुमार सत्यम के साथ अन्य अधिकारियों से इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी.
जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल के खिलाफ दायर अवमानना याचिका खारिज
- अधिकारियों को फटकार
अधिकारियों के साथ बैठक में सांसद नाथ ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वेंटिलेटर मशीन दिए हैं, इनको ऑपरेट कौन करेगा? आपके पास गाड़ियां हैं पर ड्राइवर नहीं तो गाड़ी चलेगी कैसे? वेंटिलेटर मशीन के टेक्नीशियन की पहले व्यवस्था होनी चाहिए तभी मशीन चल पाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जिले में हजारों और सौसर में 200 से ऊपर लोगों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन आंकड़े छिपा रहा है.
बैठक में सांसद नकुल नाथ ने अधिकारियों से कहा कि वह किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि किसान पहले से परेशान हैं अब आगे उनका ध्यान रखना जरुरी है.