छिंदवाड़ा। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2020 में जिला और समाज का गौरव बढ़ाने वाली रिषिका चौरसिया का नगर चौरसिया महिला समाज के द्वारा सम्मान किया गया है. चौरई नगर के स्थानीय माता मंदिर में अखिल भारतीय नगर चौरसिया समाज की महिलाओं ने हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2020 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चांद हरनाखेड़ी की ऋषिका चौरसिया पिता रामनारायण चौरसिया का सम्मान किया गया है.
समाज की अध्यक्ष विनीता चौरसिया ने जानकारी देकर बताया कि कुमारी रितिका ने 10वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाकर समाज क्षेत्र व परिवार का गौरव बढ़ाया है. ऋषिक को आज नगर की महिलाओं ने प्रशस्ति पत्र और 11 सौ रुपए की राशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान चौरसिया महिला समाज की उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुनीता चौरसिया, भारती चौरसिया राधा चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे.