छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है. कई नदी नाले उफान पर हैं, तो कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, शहरों में पानी भर गया है, गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. यहां हाल है छिंदवाड़ा का जहां लगातार हो रही बारिश से कई इलाके टापू में तब्दील हो गए हैं, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम और और वायु सेना ने मोर्चा संभाला लिया है. दोनों ही मिलकर लगातार बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं.
चौरई के रमपुरी गांव में खेत में काम करने के लिए गए लोग शुक्रवार को अचानक नदी में पानी आने की वजह से बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है. छिंदवाड़ा इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर 5 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से पहुंचाया गया है, जिन्हें जिला प्रशासन ने प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बेलखेड़ा पेंच नदी में फंसे युवक का भी रेस्क्यू
बेलखेड़ा पेंच नदी में फंसे युवक का सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया. पहले तो स्थानीय प्रशासन की तरफ से युवक का रेस्क्यू करने की कोशिश की गई, लेकिन बढ़ते जलस्तर की वजह से जब ऐसा नहीं हो सका तो, प्रशासन ने युवक को निकालने के लिए सेना से मदद मांगी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर सेना के हेलीकॉप्टर ने युवक का रेस्क्यू कर लिया.
बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदियां और नाले लबालब हो गए हैं. पानी निकालने के लिए कई जिलों के डैम को भी खोल दिया गया है जिससे बाढ़ के हालात प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बनते जा रहे हैं.