छिंदवाड़ा। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और महिला अपराध उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मिंटो हॉल में प्रदेश-स्तरीय महिला जागरूकता अभियान "सम्मान" का शुभारंभ किया गया. समारोह में महिला अपराधों को रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता की सहायता करने वाले प्रदेश के 5 "असली हीरो" को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छिन्दवाड़ा जिले से 'असली हीरो' रोशन विश्वकर्मा को भी राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
कलेक्टर एसपी ने किया सम्मान
यह सम्मान राज्य शासन की ओर से असली हीरो रोशन को जिला एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया.असली हीरो 40 वर्षीय रोशन जिले के ग्राम भालपानी चौकी धनौरा थाना बटकाखापा के रहने वाले हैं. सम्मान अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण जिले के सभी थानों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा और सुना गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार की गई. सम्मान पोस्टर पुस्तिका का विमोचन व अभियान के शुभंकर जागरूक 'गुड्डी' का अनावरण किया गया और महिला जागरूकता गान को प्रदेश को समर्पित किया गया.
मासूम से बलात्कर के आरोपी को कराया था गिरफ्तार
रोशन विश्वकर्मा ने 5 साल की मासूम का बलात्कार कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करवाया था. छिंदवाड़ा के सुरला गांव में एक व्यक्ति ने 5 साल की मासूम के साथ बलात्कार किया था और जंगल में जाकर छुप गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. रोशन वनोपज संग्रह करने के लिए जंगल गया था जहां पर उसे आरोपी मिला था जिसकी सूचना पुलिस को देकर आरोपी को गिरफ्तार करवाया था. इसी के चलते उसे असली हीरो के सम्मान से सम्मानित किया गया है.