छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में अवैध कच्ची शराब बनाने का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही पांढुर्ना आबकारी विभाग ने 4 गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची शराब का जखीरा जब्त किया था. यह मामला शांत ही नहीं हुआ था कि आज पांढुर्ना आबकारी विभाग और बड़चिचोली पुलिस ने वड्डामाल और लवहाना में दबिश देकर नदी किनारे बन रही कच्ची शराब के जखीरे को बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं मौका देखकर आरोपी फरार हो गए हैं.
1 हजार 100 लीटर कच्ची शराब और 6 हजार 800 किलो लहान जब्त
आबकारी अधिकारी आकाश मेश्राम ने बताया कि बुधवार को पांढुर्ना के वड्डामाल गांव में दबिश देकर गांव के नदी किनारे बन रही 1100 रुपए की कच्ची अवैध शराब और और 6 हजार 800 किलोग्राम लहान, इसी प्रकार लवहाना गांव में भी 800 किलोग्राम महुआ जब्त कर उसे नष्ट किया गया है. कुल 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं.
इन अधिकारियों ने दी नदी नालों में दबिश
पांढुर्ना के वड्डामाल और लवहाना गांव के नदी किनारे बन रही अवैध कच्ची शराब के जखीरे पर आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम बड़चिचोली चौकी प्रभारी नारायण सिंह बघेल, आरक्षक अमृत खवसे, गजेंद्र रघुवंशी और विजय कुमरे द्वारा दबिश दी गई.