छिंदवाड़ा। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया. छिंदवाड़ा के पोलो ग्राउंड पर रावण दहन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रावण दहन का कार्यक्रम देखन लोग पहुंचे. रावण दहन से पहले दशहरा उत्सव समिति द्वारा आकर्षक आतिशबाजी की गई.
देशभर में दशहरे की धूम, पंजाब के लुधियाना, बिहार के पटना में धू-धूकर जला रावण
छिंदवाड़ा के दशहरा उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेता, कलेक्टर, एसपी भी मौजूद रहे. दशहरा मैदान पर लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रावण दहन से पहले पोलो ग्राउंड पर रामलीला का मंचन भी किया गया. इस दौरान भगवान राम का पूजन भी किया गया.