छिंदवाड़ा। प्रदेश के साथ-साथ छिंदवाड़ा में भी ताऊते तूफान का असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 26 मई तक छिंदवाड़ा जिले में बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 20 मई से 26 मई तक बंद करा दी है.
मौसम ठीक रहने पर 27 मई से शुरू की जाएगी खरीदी
छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मौसम ठीक रहा, तो 27 मई से बाकि पंजीकृत किसानों की गेहूं खरीदी जाएगी. इसके लिए किसानों को पूरा समय दिया जाएगा. इस संबंध में ग्राम स्तर तक किसानों को सूचित करने के लिए कलेक्टर ने आदेशित किया है, साथ ही अभी तक गेहूं लेकर खरीदी केंद्र पहुंच चुके, सभी किसानों को गेहूं सुरक्षित करते हुए परिवहन जल्द करने के लिए संबंधित समिति के प्रबंधकों को निर्देश भी दिए हैं.
Cyclone Tauktae MP: सीधी सहित उत्तर MP में भारी बारिश की चेतावनी
120 केंद्रों में हो रही समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी
छिंदवाड़ा जिले में समर्थन मूल्य पर 120 केंद्रों में गेहूं की खरीदी की जा रही है. जिसमें अभी तक 35164 किसानों से 244635 मेट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है. सरकार ने 25 मई तक गेहूं खरीदी की तिथि नियत की थी, लेकिन मौसम खराब होने के चलते 20 मई से 26 मई तक खरीदी में रोक लगा दी गई है और जो पंजीकृत किसान हैं उनकी खरीदी बाद में की जाएगी.