ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में हो रही मुश्किल - क्षमता से ज्यादा कैदी

छिंदवाड़ा जिला जेल में इन दिनों क्षमता से ज्यादा कैदी होने के चलते कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना जेल प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है. इसके लिए जेल प्रबंधन ने डीजी जेल को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी
जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:50 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला जेल में इन दिनों क्षमता से ज्यादा कैदी होने के चलते कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना जेल प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है. इसके लिए जेल प्रबंधन ने डीजी जेल को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिला जेल में कैदियों की क्षमता 470 की है, जिसमें 450 पुरुष और 20 महिलाओं के लिए है, लेकिन फिलहाल जिला जेल में कुल 703 कैदी हैं. जिसके चलते जेल में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना मुश्किल हो रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में हो रही मुश्किल
कैदियों के ट्रांसफर के लिए लिखा था पत्र, नहीं आया अब तक जवाब
जेल प्रबंधन ने जेल विभाग के डीजी को छिंदवाड़ा जिला जेल से कुछ कैदियों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखा था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए मुश्किल जस की तस है. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अंडर ट्रायल 7 साल से कम की सजा और जिन पर एक ही प्रकरण दर्ज है, ऐसे जेल में बंद कैदियों को परोल पर छोड़ने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता से 90 कैदियों के लिए अलग-अलग न्यायालय में आवेदन भेजे गए हैं.आवेदन को अगर मंजूरी मिल जाती है तो जेल में कुछ कैदियों की ही सही कम संख्या तो होगी.


दूसरी लहर में 22 कैदी हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण से जिला जेल में कुल 22 कैदी संक्रमित हुए थे सभी को जिला जेल में ही होम आइसोलेट कर इलाज किए गया. वहीं एक मरीज का इलाज अभी भी जारी है. दरअसल अप्रैल में अस्पतालों में जगह नहीं होने के चलते जिला जेल में ही अस्थाई अस्पताल जैसी व्यवस्था बनाकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों का इलाज शुरू किया गया था.हालांकि अब जिला जेल में कोरोना कंट्रोल में हैं.

छिंदवाड़ा। जिला जेल में इन दिनों क्षमता से ज्यादा कैदी होने के चलते कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना जेल प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है. इसके लिए जेल प्रबंधन ने डीजी जेल को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिला जेल में कैदियों की क्षमता 470 की है, जिसमें 450 पुरुष और 20 महिलाओं के लिए है, लेकिन फिलहाल जिला जेल में कुल 703 कैदी हैं. जिसके चलते जेल में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना मुश्किल हो रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में हो रही मुश्किल
कैदियों के ट्रांसफर के लिए लिखा था पत्र, नहीं आया अब तक जवाब
जेल प्रबंधन ने जेल विभाग के डीजी को छिंदवाड़ा जिला जेल से कुछ कैदियों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखा था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए मुश्किल जस की तस है. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अंडर ट्रायल 7 साल से कम की सजा और जिन पर एक ही प्रकरण दर्ज है, ऐसे जेल में बंद कैदियों को परोल पर छोड़ने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता से 90 कैदियों के लिए अलग-अलग न्यायालय में आवेदन भेजे गए हैं.आवेदन को अगर मंजूरी मिल जाती है तो जेल में कुछ कैदियों की ही सही कम संख्या तो होगी.


दूसरी लहर में 22 कैदी हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण से जिला जेल में कुल 22 कैदी संक्रमित हुए थे सभी को जिला जेल में ही होम आइसोलेट कर इलाज किए गया. वहीं एक मरीज का इलाज अभी भी जारी है. दरअसल अप्रैल में अस्पतालों में जगह नहीं होने के चलते जिला जेल में ही अस्थाई अस्पताल जैसी व्यवस्था बनाकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों का इलाज शुरू किया गया था.हालांकि अब जिला जेल में कोरोना कंट्रोल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.