छिंदवाड़ा। जिला जेल में इन दिनों क्षमता से ज्यादा कैदी होने के चलते कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना जेल प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है. इसके लिए जेल प्रबंधन ने डीजी जेल को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिला जेल में कैदियों की क्षमता 470 की है, जिसमें 450 पुरुष और 20 महिलाओं के लिए है, लेकिन फिलहाल जिला जेल में कुल 703 कैदी हैं. जिसके चलते जेल में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना मुश्किल हो रहा है.
दूसरी लहर में 22 कैदी हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण से जिला जेल में कुल 22 कैदी संक्रमित हुए थे सभी को जिला जेल में ही होम आइसोलेट कर इलाज किए गया. वहीं एक मरीज का इलाज अभी भी जारी है. दरअसल अप्रैल में अस्पतालों में जगह नहीं होने के चलते जिला जेल में ही अस्थाई अस्पताल जैसी व्यवस्था बनाकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों का इलाज शुरू किया गया था.हालांकि अब जिला जेल में कोरोना कंट्रोल में हैं.