छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के बिलावरकला गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर छात्राओं ने अश्लील हरकत और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में शिकायत की है. छात्राओं ने बताया है कि दोनों शिक्षक उनसे जबरदस्ती करते हैं और मोबाइल का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते हैं.
एसडीएम ऑफिस में लिखित शिकायत दी : स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एसडीएम ऑफिस में लिखित शिकायत देते हुए छात्राओं ने बताया है कि "हम सभी नाबालिग हैं, हम लोगों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद मोदी और शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर ऊल-जुलूल हरकतें करते हैं. हमें बुरा- भला कहते हुए चपरासियों का कार्य करवाते हैं. अध्यापक नरेन्द्र सिंह ठाकुर कहते हैं कि घर में किसी को बताना नहीं. किसी होटल में चलते हैं. कहते हैं कि हम होटल बुक करवा लेते हैं और चिंता मत करो हम तुम्हें मोबाइल और हेड फोन देंगे."
बैंक कर्मचारी ने नौकरी लगवाने के बाद किया युवती से रेप, आरोपी की तलाश
स्कूल से निकालने की धमकी : छात्राओं ने शिकायत में कहा है कि हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की जा रही है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि दोनों लोग स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं. वे कई दिनों से शिक्षकों की बदसलूकी झेल रही हैं. कई बार उन्होंने इसकी जानकारी घरवालों को देनी चाही, लेकिन शिक्षकों ने स्कूल से निकालने की धमकी दी. जब दोनों शिक्षक अति करने लगे तो मजबूरी में उन्होंने सारी जानकारी परिजनों को दी.
प्रिंसिपल ने आरोप नकारे : इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद मोदी ने कहा है उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं. गांव का एक युवक स्कूल की बच्चियों ने को बहलाकर सीधे एसडीएम ऑफिस ले गया था. जब अधिकारियों ने उनके बयान लिए तो उन्होंने कहा कि शिक्षक ने ऐसा कुछ नहीं किया. अभी जाँच चल रही और भी सच्चाई सामने आएगी.
(Girl students complain to SDM) (Principal and teachers dirty acts)