छिंदवाड़ा। जिले में दशलक्षण महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है, ये पर्व 23 अगस्त से एक सितंबर तक मनाया जाएगा. जिसके चलते छिंदवाड़ा मंदिर प्रांगण में सकल दिगम्बर जैन समाज की तैयारियां शुरू हो गई है, कोरोना संक्रमण काल के कारण सकल जैन समाज घर पर ही दस दिनों तक आराधना करेगा.
आगामी भाद्रपद सुदी पंचमी 23 अगस्त से आत्म-शुद्धि और धर्म-आराधना का अनादि निधन शाश्वत महापर्व दशलक्षण मनाया जाएगा. पर्वराज की तैयारी पर अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में मुमुक्षु मण्डल और अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सदस्यों ने श्रीजी का प्रक्षालन कर जिनालय की साफ-सफाई की और दशलक्षण महापर्व की योजना बनाई.