छिंदवाड़ा। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाने के लिए पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने इमली खेड़ा हवाई पट्टी में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं की मशीन हैं. जैसे ही चुनाव के नजदीक आते हैं, वे दोगुनी स्पीड से घोषणाएं करने लगते हैं. यही वह वर्तमान में भी कर रहे हैं. बता दें पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे.
सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकारी कर्मचारियों का पार्टी के कामों में किस तरह उपयोग कर रहे हैं, यह सभी को दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से सरकार के पैसों का बंदरवाट किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के प्रचार प्रसार के लिए सरकारी पैसे का उपयोग किया जा रहा है"
वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर बोले कमलनाथ: बीजेपी लगातार देश में वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ का कहना है कि "अगर बीजेपी को करना है तो वह करे, लेकिन इसके लिए संविधान का पालन करना होगा और वह कैसे होगा, यह उन्हें देखना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं. पूरा जिला उनका स्वागत कर रहा है. बता दें 5 से 9 सितंबर तक छिंदवाड़ा के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करेंगे. इसके मुख्य यजमान पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ हैं. इसी के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.