ETV Bharat / state

डाक टिकटों पर रामायण का किया गया चित्रण, ताकि संस्कृति से जुड़े रहें लोग - postage stamps associated with ramayan

आज के समय में लोग अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, जिसके चलते भारत सरकार डाक टिकट पर पूरी रामायण चित्रित करा रहा है, ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें.

डाक टिकट
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 1:19 PM IST

छिंदवाड़ा। भारत सरकार ने लोगों को संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अनोखा फैसला लिया है, जिसमें डाक टिकटों पर पूरी रामा-सीता के पूरे जीवन को चित्रित किया गया है. जिसमें राम-सीता के स्वयंवर से लेकर रावण वध तक का चित्रण किया गया है. डाक विभाग अलग-अलग त्योहारों पर ऐसे टिकट जारी करता है, जिससे लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रह सकें.

डाक टिकटों पर रामायण का चित्रण


सावन माह के इस पर्व पर सभी डाक टिकटों पर सीता का स्वयंवर, राम वन गमन, राम जटायु संवाद, शबरी के जूठे बेर, अशोक वाटिका में सीता हनुमान मिलन, हनुमान जी की संजीवनी लाने से लेकर रावण वध तक का चित्रण किया गया है.
पोस्ट मास्टर का कहना है कि रामायण से जुड़े ऐसी अनोखे टिकट को लेकर टिकट संग्रह करने वालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही काफी मात्रा में लोग टिकट खरीदने पोस्ट आफिस पहुंच रहे हैं.

छिंदवाड़ा। भारत सरकार ने लोगों को संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अनोखा फैसला लिया है, जिसमें डाक टिकटों पर पूरी रामा-सीता के पूरे जीवन को चित्रित किया गया है. जिसमें राम-सीता के स्वयंवर से लेकर रावण वध तक का चित्रण किया गया है. डाक विभाग अलग-अलग त्योहारों पर ऐसे टिकट जारी करता है, जिससे लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रह सकें.

डाक टिकटों पर रामायण का चित्रण


सावन माह के इस पर्व पर सभी डाक टिकटों पर सीता का स्वयंवर, राम वन गमन, राम जटायु संवाद, शबरी के जूठे बेर, अशोक वाटिका में सीता हनुमान मिलन, हनुमान जी की संजीवनी लाने से लेकर रावण वध तक का चित्रण किया गया है.
पोस्ट मास्टर का कहना है कि रामायण से जुड़े ऐसी अनोखे टिकट को लेकर टिकट संग्रह करने वालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही काफी मात्रा में लोग टिकट खरीदने पोस्ट आफिस पहुंच रहे हैं.

Intro:छिंदवाराम भारत सरकार ने लोगों को संस्कृति से जोड़ने के लिए पूरी रामायण डाक टिकटों में उकेरी है जी हां छिंदवाड़ा के डाकघर में सावन के महीने में ऐसी टिकटें पहुंची हैं जिसमें सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध का पूरा चित्रण किया गया है।


Body:पोस्ट ऑफिस में पहुंची टिकिटों में सीता स्वयंवर, राम वन गमन, राम जटायु संवाद, शबरी के जूठे बेर ,अशोक वाटिका में सीता, हनुमान जी की संजीवनी लाने से लेकर रावण वध का चित्रण किया गया है दरअसल डाक विभाग अलग-अलग मौके पर ऐसी टिकट जारी करता है जिससे कि लोग अपनी संस्कृति से जुड़ सकें।


Conclusion:पोस्ट मास्टर बताते हैं कि रामायण से जुड़ी टिकट को लेकर टिकट संग्रह करने वालों में भी काफी उत्साह है क्योंकि अनोखी चीजें संग्रह करने वालों के लिए ऐसी टिकटें खास होती है लोग इन टिकटों खरीदने के लिए काफी मात्रा में पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.