छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के महाराजा की स्थापना करने वाली समिति 'गणराज वेलफेयर सोसाइटी' छिंदवाड़ा के महाराजा द्वारा एक अनोखी पहल देशहित का आगाज किया गया है. इस पहल के तहत जिला डाकघर के द्वारा बनाई गई 'माय स्टांप टिकट' को संभागीय डाक अधीक्षक सीबी नामदेव के द्वारा महाराजा डाक टिकट का विमोचन किया गया. अधीक्षक ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में माय स्टाम्प योजना के तहत छिंदवाड़ा में पहली बार किसी धार्मिक संगठन की डाक टिकट बनवाई गई है और यह सराहनीय पहल है. भारत सरकार के साथ संस्था जुड़कर कार्य कर रही है.
महाराजा परिवार के शिरीन आनंद दुबे ने बताया कि भारत देश में बहुत सारी धरोहर ऐसी है, जिसने हमारे देश को एक अलग पहचान प्रदान कि है और पोस्ट ऑफिस डाक विभाग ऐसा माध्यम होता था, जब हम किसी भी कार्य चाहे तब बधाई संदेश, शोक संदेश हो या फिर अन्य जानकारियों को पोस्ट ऑफिस के जरिए पहुंचाते थे, लेकिन वर्तमान स्थिति में सोशल मीडिया आने के कारण इन पौराणिक बधाई संदेशों का उपयोग कम हो रहा है.
दुबे ने कहा, पोस्ट ऑफिस हमारी देश की धरोहर है और इसी धरोहर को और अधिक मजबूत बनाने के लिए छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा एक मुहिम का आगाज किया गया, जिसका नाम देश हित में रखा गया है. महाराजा परिवार के प्रत्येक सदस्य आने वाली दीपावली में छिंदवाड़ा के महाराजा की माय स्टांप टिकट के तहत जारी की गई डाक टिकट पोस्टकार्ड में लगाकर अपने परिचितों को बधाई संदेश प्रेषित करेंगे.