ETV Bharat / state

Election preparation : छिंदवाड़ा जिले में 11 नगरीय निकायों के कुल 204 वार्डों में 404 केंद्रों पर होगा मतदान - छिंदवाड़ा में 404 केंद्रों पर होगा मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमन ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले के 11 नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले में 2 चरणों में निर्वाचन होंगे. इसमें जिले के 11 नगरीय निकायों के कुल 204 वार्डों के कुल 404 मतदान केंद्रों के कुल 2 लाख 99 हजार 227 मतदाता मतदान कर सकेंगे. (Polling held at 404 centers in total 204 wards) (11 urban bodies in Chhindwara district)

11 urban bodies in Chhindwara district
छिंदवाड़ा जिले में 11 नगरीय निकायों के कुल 204 वार्ड
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:47 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के 11 नगरीय निकायों में से प्रथम चरण में 2 नगरीय निकायों नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा और नगरपालिका परिषद अमरवाड़ा में मतदान की प्रक्रिया 6 जुलाई को और मतगणना 17 जुलाई को होगी. इसी तरह द्वितीय चरण के 9 नगरीय निकायों नगरपालिका परिषद चौरई व डोंगर परासिया और नगर परिषद बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, चांदामेटा बुटरिया, बिछुआ, चांद व न्यूटन चिखली में मतदान 13 जुलाई को और मतगणना 18 जुलाई को होगी.

नोटा का भी विकल्प : समस्त मतदान केंद्रों में मतदान प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के लिए मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 20 पहचान पत्रों में से कोई एक साथ में लाना अनिवार्य होगा. नगरीय निकायों के निर्वाचन में “नोटा” का विकल्प मतदाताओं को उपलब्ध है. मतगणना आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय पर की जायेगी.

JP Nadda Statement On Familism: परिवारवाद पर नड्डा का बयान, भाजपा के दिग्गज नेताओं को सताई बेटों के भविष्य की चिंता

ईवीएम के जरिए होगा पार्षद और महापौर का चुनाव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)सुमन ने बताया कि महापौर तथा पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से ईवीएम द्वारा कराया जायेगा. निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग निर्धारित है. नगरपालिक निगम महापौर के लिए सफेद, नगरपलिक निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीला रंग निर्धारित किया गया है. महापौर पद के लिये नगरीय निकाय के किसी भी वार्ड का मतदाता और पार्षद पद के लिये अभ्यर्थी जिस वार्ड क्रमांक से खड़ा है, उसी वार्ड का मतदाता प्रस्तावक होना आवश्यक है. (Polling held at 404 centers in total 204 wards) (11 urban bodies in Chhindwara district)

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के 11 नगरीय निकायों में से प्रथम चरण में 2 नगरीय निकायों नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा और नगरपालिका परिषद अमरवाड़ा में मतदान की प्रक्रिया 6 जुलाई को और मतगणना 17 जुलाई को होगी. इसी तरह द्वितीय चरण के 9 नगरीय निकायों नगरपालिका परिषद चौरई व डोंगर परासिया और नगर परिषद बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, चांदामेटा बुटरिया, बिछुआ, चांद व न्यूटन चिखली में मतदान 13 जुलाई को और मतगणना 18 जुलाई को होगी.

नोटा का भी विकल्प : समस्त मतदान केंद्रों में मतदान प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के लिए मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 20 पहचान पत्रों में से कोई एक साथ में लाना अनिवार्य होगा. नगरीय निकायों के निर्वाचन में “नोटा” का विकल्प मतदाताओं को उपलब्ध है. मतगणना आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय पर की जायेगी.

JP Nadda Statement On Familism: परिवारवाद पर नड्डा का बयान, भाजपा के दिग्गज नेताओं को सताई बेटों के भविष्य की चिंता

ईवीएम के जरिए होगा पार्षद और महापौर का चुनाव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)सुमन ने बताया कि महापौर तथा पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से ईवीएम द्वारा कराया जायेगा. निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग निर्धारित है. नगरपालिक निगम महापौर के लिए सफेद, नगरपलिक निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीला रंग निर्धारित किया गया है. महापौर पद के लिये नगरीय निकाय के किसी भी वार्ड का मतदाता और पार्षद पद के लिये अभ्यर्थी जिस वार्ड क्रमांक से खड़ा है, उसी वार्ड का मतदाता प्रस्तावक होना आवश्यक है. (Polling held at 404 centers in total 204 wards) (11 urban bodies in Chhindwara district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.