ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार - छिंदवाड़ा में मासूम की हत्या

अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में मासूम का अपहरण और बलात्कार कर उसकी हत्या करने के बाद लाश को डैम में फेंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

AccusePolice solved kidnapping stabbing and murder case of minord arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:28 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सिंगोड़ी थाना की जमुनिया चौकी इलाके में मासूम के साथ हुई ज्यादती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मासूम का अपहरण कर उसका बलात्कार और हत्या के बाद लाश को डैम में फेंकने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म और फिर हत्या गुत्थी सुलझी

मामला 17 जुलाई को शाम 6 बजे बजे के आसपास का है, जब बच्ची पड़ोस में बच्चों के साथ खेल रही थी, बच्ची की मां घर के पास में लगे हैंडपंप से पानी भर रही थी, इसी बीच बच्ची वहां से गायब हो गई थी. काफी देर तक बच्ची के न मिलने पर उसकी मां ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले दर्ज कर बच्ची की तलाश कर रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.

आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि 17 जुलाई को शाम जब बच्ची रोड पर खेल रही थी, तो उन्होंने उसे 10 रुपये का देने का लालच देकर घटनास्थल के पास स्थित अपने घर ले आया, जहां उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद अपने एक अन्य साथी के साथ शव को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर बाइक से छोटा महादेव माचागोरा डैम लेकर गया और लाश को डैम में फेंक दिया था. पुलिस ने डैम से बच्ची का शव बरामद कर किया था.

छिंदवाड़ा। जिले के सिंगोड़ी थाना की जमुनिया चौकी इलाके में मासूम के साथ हुई ज्यादती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मासूम का अपहरण कर उसका बलात्कार और हत्या के बाद लाश को डैम में फेंकने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म और फिर हत्या गुत्थी सुलझी

मामला 17 जुलाई को शाम 6 बजे बजे के आसपास का है, जब बच्ची पड़ोस में बच्चों के साथ खेल रही थी, बच्ची की मां घर के पास में लगे हैंडपंप से पानी भर रही थी, इसी बीच बच्ची वहां से गायब हो गई थी. काफी देर तक बच्ची के न मिलने पर उसकी मां ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले दर्ज कर बच्ची की तलाश कर रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया.

आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि 17 जुलाई को शाम जब बच्ची रोड पर खेल रही थी, तो उन्होंने उसे 10 रुपये का देने का लालच देकर घटनास्थल के पास स्थित अपने घर ले आया, जहां उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद अपने एक अन्य साथी के साथ शव को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर बाइक से छोटा महादेव माचागोरा डैम लेकर गया और लाश को डैम में फेंक दिया था. पुलिस ने डैम से बच्ची का शव बरामद कर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.