छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के परासिया थाने में एक पुलिसकर्मी ने कुछ बदमाश युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिसकर्मी का कहना है कि खिरसाडोह गांव में ड्यूटी से लौटते समय कुछ लोंगो ने उसके साथ मारपीट की. जिससे उसे चोटें आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार लोगों की तलाश कर रही है.
छिंदवाड़ा के अंबाडा चौकी में तैनात आरक्षक ड्यूटी से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान परासिया थाने के खिरसाडोह गांव में कुछ युवक सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहे थे, इस पर पुलिसकर्मी ने युवकों को समझाइश दी, कि वे सड़क पर ऐसे स्टंट ना करें, इससे दुर्घटना हो सकती है. पुलिस के समझाने के बाद युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर परासिया थाने पहुंचा, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई.