छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, अब गाने गाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने बताया कि, लोगों को समझाइश देने के लिए अब गायक कलाकार मनीष जैन और उपनिरीक्षक आरके ठाकुर द्वारा कोरोना पर बनाए हुए गानों के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जहां एक ओर पुलिस ने पहले लोगों को समझाइश दी कि, घर से ना निकले और शासन का सहयोग करें. तो वहीं दूसरी ओर अब गाने गाकर भी लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, अभी तक आपने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया है. बस कुछ दिन और सहयोग करें, तो हम कोरोना वायरस के संक्रमण से जीत जाएंगे. इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने भी अपने शायराना अंदाज में लोगों को जागरूक किया.
उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. इस अवसर पर एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, नायब तहसीलदार दीक्षा पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे के साथ नगरपालिका के स्वच्छता कर्मचारी, वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी और मीडिया कर्मी मौजूद रहे.