ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के कर्म क्षेत्र में जल संकट से जूझती आवाम, महिलाओं का आक्रोश देख SDM ने दिया ये आदेश - water shortage in chhindwara

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा तहसील के हरदोली गांव में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. जल आपूर्ति की मांग को लेकर महिलाओं ने एसडीएम कक्ष के सामने धरना दिया. जिसके बाद एसडीएम दीपक वैद्य ने पीएचई विभाग के उपयंत्री को किसान डुंगली खापरे का ट्यूबवेल जब्त करने का आदेश दिया.

आक्रोशित महिलाऐं
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:58 PM IST

छिंदवाड़ा। आसमान से बरसती आग से धधकती धरती को मानसून की पहली बारिश भी शीतल नहीं कर पायी. ऊपर से चिलचिलाती गर्मी के चलते पानी के स्रोत रसातल में समाते जा रहे हैं. हरदोली गांव में लोग प्यास से व्याकुल है क्योंकि पानी के सारे स्रोत सूख चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मस्थली होने के बावजूद यहां पानी के लिए हाहाकार मची है, पानी की आपूर्ति के लिए महिलाएं पांढुर्णा एसडीएम के कार्यालय पहुंच गयीं और उनके कक्ष के सामने धरने पर बैठ गयीं.

धरने पर बैठी महिलाऐं

पांढुर्णा एसडीएम दीपक वैद्य ने फौरन पीएचई विभाग के उपयंत्री को निर्देश जारी कर हरदोली गांव के किसान डुंगली खापरे का ट्यूबवेल अधिग्रहित करने का आदेश दिया, तब जाकर महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया.

⦁ हरदोली गांव के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.

⦁ पानी आपूर्ति के लिए महिलाओं ने एसडीएम कक्ष के सामने धरना दिया.

⦁ एसडीएम ने पीएचई विभाग को किसान का ट्यूबवेल अधिग्रहित करने का आदेश दिया.

⦁ एसडीएम के आदेश के बाद महिलाओं ने खत्म किया धरना.

⦁ गांव की नलजल योजना पूरी तरह ठप्प पड़ी.

⦁ लोग प्यास बुझाने के लिए कोसों दूर से पानी लाते हैं.

⦁ मुख्यमंत्री के कर्म क्षेत्र में पानी के लिए मची हाहाकार.

हरदोली गांव निवासी लोकेश पोद्दार ने बताया कि गांव से कुछ दूरी से गुजरने वाली वर्धा नदी के पास ग्राम पंचायत ने कुआं निर्माण शुरू किया था, लेकिन 5 फीट गहरा गड्ढा बनाकर उसे अधूरा छोड़ दिया गया. यदि कुएं की खुदाई पूरी हुई होती तो पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाती.

छिंदवाड़ा। आसमान से बरसती आग से धधकती धरती को मानसून की पहली बारिश भी शीतल नहीं कर पायी. ऊपर से चिलचिलाती गर्मी के चलते पानी के स्रोत रसातल में समाते जा रहे हैं. हरदोली गांव में लोग प्यास से व्याकुल है क्योंकि पानी के सारे स्रोत सूख चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मस्थली होने के बावजूद यहां पानी के लिए हाहाकार मची है, पानी की आपूर्ति के लिए महिलाएं पांढुर्णा एसडीएम के कार्यालय पहुंच गयीं और उनके कक्ष के सामने धरने पर बैठ गयीं.

धरने पर बैठी महिलाऐं

पांढुर्णा एसडीएम दीपक वैद्य ने फौरन पीएचई विभाग के उपयंत्री को निर्देश जारी कर हरदोली गांव के किसान डुंगली खापरे का ट्यूबवेल अधिग्रहित करने का आदेश दिया, तब जाकर महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया.

⦁ हरदोली गांव के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.

⦁ पानी आपूर्ति के लिए महिलाओं ने एसडीएम कक्ष के सामने धरना दिया.

⦁ एसडीएम ने पीएचई विभाग को किसान का ट्यूबवेल अधिग्रहित करने का आदेश दिया.

⦁ एसडीएम के आदेश के बाद महिलाओं ने खत्म किया धरना.

⦁ गांव की नलजल योजना पूरी तरह ठप्प पड़ी.

⦁ लोग प्यास बुझाने के लिए कोसों दूर से पानी लाते हैं.

⦁ मुख्यमंत्री के कर्म क्षेत्र में पानी के लिए मची हाहाकार.

हरदोली गांव निवासी लोकेश पोद्दार ने बताया कि गांव से कुछ दूरी से गुजरने वाली वर्धा नदी के पास ग्राम पंचायत ने कुआं निर्माण शुरू किया था, लेकिन 5 फीट गहरा गड्ढा बनाकर उसे अधूरा छोड़ दिया गया. यदि कुएं की खुदाई पूरी हुई होती तो पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाती.

Intro:एसडीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठी महिलाये...

साहब रात के अँधेरे में पानी लाकर बुझा रहे परिवार की प्यास ...

हरदोली की महिलाओं ने घेरा तहसील कार्यालय

पांढुर्णा :-

एसडीएम कक्ष के सामने बैठी यह महिलाये किसी सड़क या नाली की मांग नही कर रही हैं बल्कि पांढुर्णा एसडीएम कक्ष के सामने नीचे बैठकर अपने परिवार की प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगा रही हैं
जी हाँ छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा तहसील के ग्राम हरदोली में इन दिनों पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों को मोहताज होना पड़ रहा हैं आलम यह हैं कि अपने परिवार की प्यास बुझाने के लिए महिलाओ को दिन भर मजदूरी करने के बाद रात के अंधेरे में कोसो दूर से पानी लाना महिलाओ की मजबूरी बन गई हैं आज पानी की गम्भीर समश्या को लेकर गांव की महिलाओं ने एसडीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठ गई गांव की महिला निर्मलाबाई धुर्वे का कहना हैं कि गांव का हर एक बच्चा बुजुर्ग और महिलाये रात में पानी लाने दूरदराज जाते हैं तक जाकर किसी कुएं के कोने से पानी को एक गुंडी में समेटकर घर लाते हैं तब जाकर उसके परिवार के सदस्यों की प्यास बुझती है Body:
ग्राम पंचायत ने छोड़ा कुये का अधूरा काम , नलजल योजना भी हुई ठप्प :-

गांव के नागरिक लोकेश पोतदार ने बताया कि गांव की कुछ दूरी से गुजरने वाली वर्धा नदी के पास ग्राम पंचायत ने कुआ निर्माण शुरू किया था लेकिन 5 फिट का गहरा गड्ढा बनाकर उसे अधूरा छोड़ दिया वही गांव की नलजल योजना पूरी तरह ठप्प पड़ी हैं लोग प्यास बुझाने के लिए कोसो दूर से पानी ला रहे है
@Conclusion:
एसडीएम ने जारी किया ट्यूबवेल अधिग्रहण का आदेश :-

ग्राम हरदोली की महिलाओं की गम्भीर समश्या को देखते हुए पांढुर्णा एसडीएम दीपक वैद्य ने तत्काल पीएचई विभाग के उपयंत्री को निर्देश जारी कर गांव के ही किसान डुंगली खापरे के ट्यूबवेल को अधिग्रहण का आदेश जारी किया तब जाकर महिलाएं धरने से उठकर उन्होंने राहत की सांस ली

बाइट

1:- लोकेश पोतदार
ग्रामीण हरदोली

2:-निर्मलाबाई धुर्वे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.