छिंदवाड़ा। जिले में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जिले में अभी अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम में बदलाव का अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन फसलों और मानसून पर इसका असर जरूर पड़ेगा.
कृषि वैज्ञानिक ने दी किसानों को सलाह
कृषि वैज्ञानिक डॉ. विजय कुमार पाठक ने बताया कि मौसम में अचानक आए परिवर्तन से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. किसान मौसमी फल की फसलों पर ध्यान रखें. 20 तारीख तक तेज धूप और गर्मी होनी चाहिए थी, जिससे मानसून अच्छे से आ पाता, लेकिन बारिश के कारण आने वाले मानसून पर भी असर पड़ेगा.