छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में दिल्ली में हो रहे कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन और बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान मूर्ख नही हैं, वे समर्थन मूल्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी सभी मांगें जायज हैं.
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले व ममता बनर्जी द्वारा असद्दुदीन ओवैसी को पीएम मोदी समर्थक बताने वाले बयान पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी किसके आदमी हैं, ये वे खुद बताएंगे लेकिन, कोई भी राजनीतिक हिंसा हो ये सही नहीं है.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा नगर निगम के कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक ली, इस दौरान उन्होंने आने वाले नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. कमलनाथ ने कहा कि सरकार के 15 माह के कार्यकाल के बारे में आम जनता तक हर बात पहुंचे और बीजेपी सरकार की विफलताओं के बारे में जनता को बताया जाए. किसानों की कर्ज माफी किस तरीके से की गई है और आगे सरकार की क्या योजना थी यह भी लोगों तक पहुंचाना होगा.