छिंदवाड़ा। पांढुर्णा क्वारेंटाइन सेंटर में खाना परोसने वाली महिलाओं को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रुकने और उनके खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. इन सेंटर्स को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि सरकार से सेंटर के इंतजाम को लेकर राशि नहीं आ रही है और इससे जुड़े कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
समूह की महिलाओं के मुताबिक सेंटर में लोगों को दोनों टाइम का भोजन परोसा जा रहा हैं, लेकिन भोजन के एवज में उनका अब तक लगभग दो लाख रुपए का पेमेंट अटका हुआ हैं. हालांकि समूह की महिलाओं ने पांढुर्णा के अधिकारियों को इस परेशानी को लेकर अवगत कराया है. अधिकारियों ने कहा इन महिलाओं को जल्द भोजन का पेमेंट करा दिया जाएगा. महिलाओं के मुताबिक अप्रैल माह तक केवल 61 हजार पेमेंट दिया गया है, बाकी राशि पाने के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है.
पांढुर्णा की श्रीकृपा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में खाना परोसने के लिए इस समूह के पास अधिकारियों का कोई निर्देश नहीं है. यह महिलाएं केवल अधिकारियों के मौखिक निर्देश का पालन कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं, फिर भी इन महिलाओं को उनकी मेहनत की राशि पाने को लेकर दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.