ETV Bharat / state

ATM कार्ड बदलकर 99 हजार रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - CHHINDWARA NEWS

पांढुर्णा पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नागपुर का रहने वाला है. वो पांढुर्ना अपने ससुराल आया था, इसी दौरान उसने पीड़ित युवक से एटीएम बदल लिया था.

TM कार्ड बदलकर 99 हजार निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:16 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर 99 हजार निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते 11 सितंबर को सुरेंद्र मोझकर नाम के शख्स का ATM कार्ड बदल लिया था. जिसके बाद वो एटीएम से लगातार पैसे निकाल रहा था.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी बबलू खान नागपुर का रहने वाला है. आरोपी ने पांच बार एटीएम से पैसे निकाले, अब तक वो 99 हजार रूपए निकाल चुका था. आरोपी ने उन पैसों से एक बाइक भी खरीदी थी, वहीं कुछ रूपए घर में खर्च कर दिए. हालांकि पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रूपए की राशि जब्त कर ली है.

आरोपी ने नागपुर, सावनेर सहित वरूण के एटीएम से पैसे निकाले थे, जहां पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने ससुराल पांढुर्ना आने के दौरान पीड़ित युवक से एटीएम बदल लिया था.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर 99 हजार निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते 11 सितंबर को सुरेंद्र मोझकर नाम के शख्स का ATM कार्ड बदल लिया था. जिसके बाद वो एटीएम से लगातार पैसे निकाल रहा था.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी बबलू खान नागपुर का रहने वाला है. आरोपी ने पांच बार एटीएम से पैसे निकाले, अब तक वो 99 हजार रूपए निकाल चुका था. आरोपी ने उन पैसों से एक बाइक भी खरीदी थी, वहीं कुछ रूपए घर में खर्च कर दिए. हालांकि पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रूपए की राशि जब्त कर ली है.

आरोपी ने नागपुर, सावनेर सहित वरूण के एटीएम से पैसे निकाले थे, जहां पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने ससुराल पांढुर्ना आने के दौरान पीड़ित युवक से एटीएम बदल लिया था.

Intro: एटीएम कार्ड बदलकर कर ₹ 99000 हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

फोटो:-

पांढुर्णा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पांढुर्णा:-

शहर के भवानी वार्ड निवासी सुरेंद्र मोझरकर पिता सुनील मोझरकर उम्र 20 साल के 11 सितंबर की शाम वह अपनी मां जयश्री मोझरकर के यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड से रुपए निकालने के लिए पांढुर्णा में पंचशील चौक के एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्ड बदलकर 99000 हजार पार करने वाला आरोपी पांढुर्णा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी नागपुर निवासी बबलू खान पिता मारूफ खान उम्र 39 साल डिगोरी पुलिया , ताज बाग, नागपुर (महाराष्ट्र) का निवासी है

सीसीटीव्ही से खुला राज , 4 जगह से निकाली राशि :-

आरोपी ने सेंट्रल बैंक वरुण महाराष्ट्र के एटीएम से ₹25000, अगले दिन काटोल के केनरा बैंक के से ₹25000, नागपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से ₹25000 एवं सावनेर के एक्सिस बैंक के एटीएम से ₹20000 ओर केनरा बैंक वरुण के एटीएम से ₹4000 कुल ₹99000 निकाल हैं आरोपी की यरह पूरी हरकत बैंक के सिसिटिव्ही कैमरे में कैद हुई उसी के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुची ओर से दबोच लिया

पांढुर्णा में आरोपी का ससुराल , खरीदी थी बाइक :-

आरोपी बबलू का ससुराल पांढुर्णा में वारदात के दौरान वह पांढुर्णा आया हुआ था विभिन्य एटीएम से जो राशि निकाली हैं उस राशि से आरोपी ने एक बाइक भी खरीदी हैं जिसका नम्बर MH49 P 2705 हैं वही कुछ राशी घर खर्च में लगाई हैं हालांकि पुलिस ने आरोपी से 20 हजार जप्त भी किये है

बाईट
अरविंद जैन टीआई पांढुर्णा Body: एटीएम कार्ड बदलकर कर ₹ 99000 हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

फोटो:-

पांढुर्णा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पांढुर्णा:-

शहर के भवानी वार्ड निवासी सुरेंद्र मोझरकर पिता सुनील मोझरकर उम्र 20 साल के 11 सितंबर की शाम वह अपनी मां जयश्री मोझरकर के यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड से रुपए निकालने के लिए पांढुर्णा में पंचशील चौक के एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्ड बदलकर 99000 हजार पार करने वाला आरोपी पांढुर्णा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी नागपुर निवासी बबलू खान पिता मारूफ खान उम्र 39 साल डिगोरी पुलिया , ताज बाग, नागपुर (महाराष्ट्र) का निवासी है

सीसीटीव्ही से खुला राज , 4 जगह से निकाली राशि :-

आरोपी ने सेंट्रल बैंक वरुण महाराष्ट्र के एटीएम से ₹25000, अगले दिन काटोल के केनरा बैंक के से ₹25000, नागपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से ₹25000 एवं सावनेर के एक्सिस बैंक के एटीएम से ₹20000 ओर केनरा बैंक वरुण के एटीएम से ₹4000 कुल ₹99000 निकाल हैं आरोपी की यरह पूरी हरकत बैंक के सिसिटिव्ही कैमरे में कैद हुई उसी के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुची ओर से दबोच लिया

पांढुर्णा में आरोपी का ससुराल , खरीदी थी बाइक :-

आरोपी बबलू का ससुराल पांढुर्णा में वारदात के दौरान वह पांढुर्णा आया हुआ था विभिन्य एटीएम से जो राशि निकाली हैं उस राशि से आरोपी ने एक बाइक भी खरीदी हैं जिसका नम्बर MH49 P 2705 हैं वही कुछ राशी घर खर्च में लगाई हैं हालांकि पुलिस ने आरोपी से 20 हजार जप्त भी किये है
Conclusion: एटीएम कार्ड बदलकर कर ₹ 99000 हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

फोटो:-

पांढुर्णा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पांढुर्णा:-

शहर के भवानी वार्ड निवासी सुरेंद्र मोझरकर पिता सुनील मोझरकर उम्र 20 साल के 11 सितंबर की शाम वह अपनी मां जयश्री मोझरकर के यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड से रुपए निकालने के लिए पांढुर्णा में पंचशील चौक के एटीएम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्ड बदलकर 99000 हजार पार करने वाला आरोपी पांढुर्णा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी नागपुर निवासी बबलू खान पिता मारूफ खान उम्र 39 साल डिगोरी पुलिया , ताज बाग, नागपुर (महाराष्ट्र) का निवासी है

सीसीटीव्ही से खुला राज , 4 जगह से निकाली राशि :-

आरोपी ने सेंट्रल बैंक वरुण महाराष्ट्र के एटीएम से ₹25000, अगले दिन काटोल के केनरा बैंक के से ₹25000, नागपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से ₹25000 एवं सावनेर के एक्सिस बैंक के एटीएम से ₹20000 ओर केनरा बैंक वरुण के एटीएम से ₹4000 कुल ₹99000 निकाल हैं आरोपी की यरह पूरी हरकत बैंक के सिसिटिव्ही कैमरे में कैद हुई उसी के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुची ओर से दबोच लिया

पांढुर्णा में आरोपी का ससुराल , खरीदी थी बाइक :-

आरोपी बबलू का ससुराल पांढुर्णा में वारदात के दौरान वह पांढुर्णा आया हुआ था विभिन्य एटीएम से जो राशि निकाली हैं उस राशि से आरोपी ने एक बाइक भी खरीदी हैं जिसका नम्बर MH49 P 2705 हैं वही कुछ राशी घर खर्च में लगाई हैं हालांकि पुलिस ने आरोपी से 20 हजार जप्त भी किये है

बाईट
अरविंद जैन टीआई पांढुर्णा
Last Updated : Nov 22, 2019, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.