छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्णा का एसडीओपी कार्यालय अधिकारी विहीन है. जहां पूर्व एसडीओपी रण विजय सिंह का ट्रांसफर होने के बाद किसी भी अधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई है. पांढुर्णा एसडीओपी की कमान पड़ोसी तहसील सौंसर के एसडीओपी एसपी सिंह को सौंपी गई है.
ईटीवी भारत ने इस मामले की जानकारी लगाई तो पता चला कि पांढुर्णा एसडीओपी को तीन पुलिस थाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिनमें मोहगांव, लावाघोघरी और पांढुर्णा पुलिस थाना शामिल है. इन सभी में से सबसे ज्यादा लंबी दूरी लावाघोघरी पुलिस थाने की है, जो पांढुर्णा थाने से 70 किलोमीटर दूर है. ऐसे में लावाघोघरी पुलिस थाने के कामकाज के लिए सौंसर आना पड़ रहा है. वहीं पांढुर्णा एसडीओपी कार्यालय के कामकाज के लिए पुलिस कर्मचारियों को 40 किलोमीटर दूर स्थित पड़ोसी तहसील सौंसर में जाना पड़ रहा है. तब जाकर कई मामलों की जांच पड़ताल होकर काम पूर्ण हो रहा है.