ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन, 194 दिव्यांगों का हुआ पंजीयन - Parasia Tehsil

छिंदवाड़ा में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 194 दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया. इस मौके पर जनपद सीईओ मनोज बटाविया सहित सरकारी अमला मौजूद रहा.

Camp for handicapped
दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:44 PM IST

छिंदवाड़ा। परासिया तहसील के संगीतालय में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ट्राई साइकिल के साथ दिव्यांगों को उपयंत्र देने के लिए पंजीयन कराया गया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके.

ये शिविर जनपद पंचायत की तरफ से लगाया गया. इस मौके पर जनपद सीईओ मनोज बटाविया सहित लोग उपस्थिति रहे. 194 दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया.

छिंदवाड़ा। परासिया तहसील के संगीतालय में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ट्राई साइकिल के साथ दिव्यांगों को उपयंत्र देने के लिए पंजीयन कराया गया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके.

ये शिविर जनपद पंचायत की तरफ से लगाया गया. इस मौके पर जनपद सीईओ मनोज बटाविया सहित लोग उपस्थिति रहे. 194 दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया.

Intro:परासिया के संगीतालय में लगा दिव्यांगो का शिविर जिसमे माँ सरस्वती की पूजा करके इस शिविर को शरुवात किया गया परासिया जनपद पंचायत के द्वारा शिविर लगाया गया और दिव्यांगो का पंजीयन किया गया जिसमे दूर दूर से ग्रमीडो से आये दिव्यांश को लाया गया और उनका पंजीयन करवाया गया और ट्राई सायकिल के साथ दिव्यांगो का उपयंत्र भी देने का पंजीयन कराया गया जिससे ग्रमीडो के दिव्यांगो को लाभ नही मिल पाता इसीलिए ये शिविर जनपद पंचायत की और से दिव्यांगों का शिविर लगाया जाता है इस शिविर में जनपद सीईओ,अध्य्क्ष सभी सरकारी अमला उपस्थिति हुआ।Body: जनपद पंचायत की और से दिव्यांगों का शिविर परासिया में लगाया जाता है दूर दूर से दिव्यांगों को लाकर उनकी सेवा के रूप में पंजीयन करवाकर उनकी मदद की जाती हैइस शिविर में जनपद सीईओ,अध्य्क्ष सभी सरकारी अमला उपस्थिति होते है।Conclusion:जनपद पंचायत के द्वारा दिव्यांगों का शिविर लगाया गया और दिव्यांगो का पंजीयन194 का किया गया जिसमे दूर दूर से ग्रमीडो से आये दिव्यांगों को लाया गया और उनका पंजीयन करवाया गया और ट्राई सायकिल के साथ दिव्यांगो का उपयंत्र भी देने का पंजीयन कराया गया जिसमे दिव्यांगों को जिले से उनका यंत्र मिलेगा।
बाइट-मनोज बटाविया(जनपद सीईओ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.