छिंदवाड़ा। परासिया तहसील के संगीतालय में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ट्राई साइकिल के साथ दिव्यांगों को उपयंत्र देने के लिए पंजीयन कराया गया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके.
ये शिविर जनपद पंचायत की तरफ से लगाया गया. इस मौके पर जनपद सीईओ मनोज बटाविया सहित लोग उपस्थिति रहे. 194 दिव्यांगों का पंजीयन करवाया गया.