छिंदवाड़ा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे लेने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले लगभग 24 हितग्राहियों को नगर पालिका निगम द्वारा कुर्की का नोटिस जारी किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ लगभग 3 महीने से जांच चल रही थी,
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा प्रथम किश्त के रूप में हितग्राहियों को 1 लाख तक की राशि दी गई थी, लेकिन लगभग 68 हितग्राहियों ने पैसा लेने के बाद निर्माण कार्य नहीं किया. नगर निगम के नोटिस के बाद कुछ हितग्राहियों ने काम शुरू कर दिया, तो कुछ लगभग 24 हितग्राही ऐसे थे, जिन्होंने काम शुरू नहीं किया है. फिर से ऐसे हितग्राहियों को नगर निगम के द्वारा कुर्की का नोटिस दिया गया था. उसके बाद कुछ और हितग्राहियों ने काम शुरू कर दिया. जिन हितग्राहियों ने काम नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.
नगर पालिका निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा काम शुरू नहीं किया गया था. उन्हें नोटिस दिया गया है. कुछ हितग्राहियों को जवाब भी आया है, उनका कहना था कि बारिश के चलते रेत महंगी हो गई है. उस वजह से वह काम शुरू नहीं कर पाए, अब जिन हितग्राहियों ने अभी भी काम शुरू नहीं किया. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.