छिंदवाड़ा। प्रदेश में कोरोनो के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने मान लिया है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर(corona third wave in mp) आ गई है. सीएम चौहान ने लोगों से सतर्क रहते हुए जनसहयोग के साथ इसक मुकाबला करने की अपील की है. इधर इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में भी ओमीक्रोन की एंट्री (MP Omicron case) हो गई है. 26 साल की एक महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़ित महिला हाल ही में नीदरलैंड से लौंटी थी.
-
सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को नर्व वर्ष ही हार्दिक शुभकामनाएं
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नये साल में नये संकल्प, नई उमंग और नये उत्साह के साथ #AtmaNirbharMP का निर्माण करना है। #COVID19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है। pic.twitter.com/mlyWmwU13s
">सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को नर्व वर्ष ही हार्दिक शुभकामनाएं
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2022
नये साल में नये संकल्प, नई उमंग और नये उत्साह के साथ #AtmaNirbharMP का निर्माण करना है। #COVID19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है। pic.twitter.com/mlyWmwU13sसभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को नर्व वर्ष ही हार्दिक शुभकामनाएं
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2022
नये साल में नये संकल्प, नई उमंग और नये उत्साह के साथ #AtmaNirbharMP का निर्माण करना है। #COVID19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है। pic.twitter.com/mlyWmwU13s
फिर हुआ कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 77 नए संक्रमित मरीज मिले, जानें आपके जिले का क्या है हाल
एमपी में कोरोना की तीसरी लहर- सीएम (corona third wave in mp)
शिवराज सिंह चौहान शायद पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने माना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. साल के पहले दिन एमपी वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल में नए संकट, नए चुनौती का सामना करना है. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, उसका मुकाबला जनसहयोग से करना है. लेकिन सजग और सतर्क रहना है. संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं. कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुरूप लोगों को व्यवहार करना है. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है. साथ ही कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है. रोजगार के अवसरों का सृजन करना है.
छिंदवाड़ा में ओमीक्रोन की एंट्री
छिंदवाड़ा के परासिया रोड के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में एक महिला ओमिक्रोन पॉजिटिव मिली है. एसडीएम अतुल सिंह ने बताया है कि महिला नीदरलैंड से भारत आई थी, इसकी सेंपलिंग दिल्ली में हुई थी जहां से ओमीक्रोन वेरिएंट पॉजिटिव मिलने के बाद उसकी सूचना छिंदवाड़ा प्रशासन को प्राप्त हुई है. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही इस महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
27 दिसंबर को छिंदवाड़ा पहुंची थी महिला
महिला 27 दिसंबर को पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा (chhindwara omicron case) आई थी, 30 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट मिली है. लेकिन महिला का 30 दिसंबर से फोन बंद था बड़ी मुश्किल से जिला प्रशासन ने इसे तलाश कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
एमपी में 77 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को (corona case in mp) 77 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 43 मामले इंदौर के हैं. इंदौर अब कोरोना हब बन चुका है. जबकि राजधानी भोपाल से 16 और जबलपुर से 11 केसेस सामने आए हैं. वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 407 हो गई है. वहीं 19 रोगी आज ठीक होकर घर गए हैं.
कोरोना के 407 केस एक्टिव, इंदौर में ओमीक्रॉन के 9 मरीज
प्रदेश में 407 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि इंदौर में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 9 मरीज मिल चुके हैं. इसमें 7 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इंदौर कोरोना के नए मामलों को लेकर हाट स्पॉट बना हुआ है. हालांकि प्रदेश के 22 जिले कोविड से प्रभावित हैं, लेकिन भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.12% हो गई है.
भोपाल में है ये इंतजाम
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का खुद सीएम शिवराज सिंह और जिलों में उनके मंत्री व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.शुक्रवार को सीएम भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों से भी चर्चा की.सीएम ने ऑक्सीजन प्लांट और शिशु वार्ड का भी निरीक्षण किया.
- हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में 792 बेड का इंतजाम किया गया है.
- इनमें 400 बेड का आईसीयू जिसमें 180 ऑक्सीजन बेड और 120 नॉन ऑक्सीजन बेड होंगे.
- 92 बिस्तरों का बच्चों का आईसीयू भी बनाया गया है. इसके अलावा बच्चों के लिए बनाई गई एक हाई डिफिशिएंसी यूनिट.
वैक्सीनेशन के बाद भी हुए संक्रमित
एमपी में पिछले दिनों में आई 72 पॉजिटिव केसों में 54 लोग ऐसे थे जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे. जबलपुर में एक महिला दोनों डोज लगे होने के बावजूद फिर से संक्रमित होने पर उसके फेंफड़े ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे जिससे उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. ऐसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए घऱ से बाहर निकलने से पहले थोड़ा सोचें और बेहतर हो कि नए साल का जश्न परिवार के साथ घऱ में ही मनाएं. क्योंकि वैक्सीन के दोनो डोज लगे के बावजूद जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है.