छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि अबतक नवविवाहित जोड़ों के खातों में नहीं पहुंच पाई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपए किया था. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. साथ ही कहा कि अगर हमारी मांग सही समय पर पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
दरअसल, फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नवविवाहित जोड़ों को दी जाने वाली राशि 25 हजार से 51 हजार रुपए कर दी थी, जिसके बाद सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब तक नवविवाहित जोड़ों को राशि नहीं मिली है. जिसपर आज जिला कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नवविवाहित जोड़ों के खाते में 51 हजार की राशि डलवाने की गुहार लगाई है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आगामी समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.बता दें कि 20 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 हजार 353 जोड़ों की शादी हुई थी.