छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरस्त होने का नाम नहीं ले रही है. जिला अस्पताल में मरीजों को लाने ले जाने के लिए एक स्ट्रेचर तक नहीं है. परिजन, मरीज को हाथ ठेले पर लाने को मजबूर है.
जिला अस्पताल में हर दिन लापरवाही की नई नई बातें सुनने को मिलती है. यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिला अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से उसके परिजन उसे ट्रामा यूनिट में ले गए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं हर बार की तरह अस्पताल प्रशासन आश्वासन की बात करकर मामले से अपना पल्ला झाड़ने की बात कोशिश करता है.