छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने पहली बार सांसद के तौर पर अपने अनुभव और अपेक्षाओं को बताया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सांसद के तौर पर लोकसभा में पहली बार का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना विजन भी बताया.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं. उन्होंने पहली बार ही चुनाव लड़ा है और देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य बने हैं.
छिंदवाड़ा में कोयला खदानों का कराएं सर्वे
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि देश भर में 235 से ज्यादा लोग पहली बार संसद में पहुंचे हैं इसलिए इस सत्र में स्पीकर ने नए लोंगो को कम समय दिया है लेकिन इतने कम समय में उन्होंने कोयला मंत्री से चर्चा की है कि जिले में कोयला खदानों का सर्वे कराकर नई खदानें खोली जाए जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.
पीएम मोदी को बताया अपना विजन
नकुलनाथ ने अपने पिता सीएम कमलनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इस पर नकुलनाथ ने कहा कि मोदी जी ने उनका विजन पूछा था तो उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा के लिए सिंचाई, शिक्षा और चिकित्सा उनका मुख्य विजन है.