छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नाथ के बुलावे पर कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को छिंदवाड़ा पहुंचने पर पहले सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा के विकास काम और स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विजिट कराया. इसके साथ ही बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के बंगले शिकारपुर भी पहुंचे, वहां पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सनातनी परंपरा के अनुसार तिलक और फूल मालाओं से स्वागत किया और विस्तृत चर्चा भी की.
सीआईआई और एफडीडीआई का किया निरीक्षण: बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर सांसद नकुल नाथ में अगवानी करने के बाद सीधे सीआईआई यानी कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के सेंटर लेकर गए, वहां से एफडीडीआई फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट घुमाया और बताया कि छिंदवाड़ा जिले में कितना विकास हुआ है, इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सैंटरो में ट्रेनिंग ले रहे लोगों से चर्चा भी की.
इससे पहले भी कमलनाथ कई मंचों से बोल चुके हैं कि जब भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया का नारा दिया, उसके कई साल पहले छिंदवाड़ा में इतने स्किल सेंटर खोल दिए गए थे, जितने देश के किसी भी जिले में एक साथ नहीं है. फिलहाल छिंदवाड़ा एफडीडीआई सीआईआई अशोक लीलैंड ट्रेनिंग एंड ड्राइविंग सेंटर के अलावा और भी छोटे स्किल सेंटर हैं.
छिंदवाड़ा को विकास मॉडल बताकर प्रदेश में किया जा रहा है प्रचार: 2018 के विधानसभा चुनावों में भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को विकास मॉडल बताते हुए पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही थी और सरकार भी बनाई थी इसी छिंदवाड़ा में लगातार बजट विकास को लेकर सिंधिया समर्थक विधायकों ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा भी दे दिया था. एक बार फिर कमलनाथ छिंदवाड़ा के विकास मॉडल को पूरे प्रदेश में दिखाकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी उन्होंने अपने छिंदवाड़ा का विकास मॉडल दिखाया.