छिंदवाड़ा। जिले में लगातार अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर नगर पालिका, पुलिस और राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कॉलोनी में बने अवैध मकान को तोड़ दिया गया.
अवैध निर्माण और अतिक्रमणकारियों पर जारी है कार्रवाई
जिले भर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई चल रही है. दरअसल, टीम को अवैध अतिक्रमण के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए विवेकानंद कॉलोनी में बने अवैध मकान के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया.
इससे पहले भी परासिया में एलके टॉवर को जमींदोज कर दिया गया था. उस दौरान 2 विधायकों की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं कुछ दिनों पूर्व थोक सब्जी मंडी गुरैया रोड पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका निगम और राजस्व की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की थी.