छिंदवाड़ा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिले के परासिया से नारी सम्मान योजना की शुरुआत 9 मई को करेंगे. इस योजना के तहत कांग्रेस एक फार्म भरवा रही है. नारी सम्मान योजना की शुरुआत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से फॉर्म भराएंगे. इस फार्म में महिलाओं को आधार, समग्र आईडी, और मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होंगी.
हर घर होगा योजना से लाभान्वित : छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नारी सम्मान योजना से छिंदवाड़ा समेत प्रदेश का प्रत्येक घर लाभान्वित होगा. हमारी माताओं और बहनों को योजना का फॉर्म भरने के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर फार्म भरवाएंगे. साथ ही नारी सम्मान योजना से जुड़ी जानकारी भी देंगे. इसके लिए बाकायदा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि नारी सम्मान योजना के जरिए हर घर जाकर महिलाओं की फार्म भरें ताकि उन्हें इस योजना की पूरी तरीके से जानकारी भी हो सके. बता दें कि शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं ₹1000 प्रति महीना देने की योजना शुरू की है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी को डाटा के दुरुपयोग की आशंका : नारी सम्मान योजना की शुरुआत पर भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री कांता ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना लाकर महिलाओं को सशक्त बना रही है. इस योजना को दिग्भ्रमित करते हुए कमलनाथ द्वारा नारी सम्मान योजना के नाम से भ्रम फैलाया जा रहा है. कांग्रेस महिलाओं से फार्म भरवा कर उनकी गोपनीयता उजागर कर फार्म में उनके मोबाइल नंबर से लेकर उनकी जानकारी भी ली जा रही है. अगर किसी प्रकार भविष्य में डाटा का दुरुपयोग किया जाता है तो कांग्रेस हाथ खड़ा कर लेगी.