छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है और बीजेपी मौन है, उन्होंने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है 'इकॉनमी गोन, बीजेपी मौन.'
-
भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गयी है
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गाड़ियों की बिक्री पिछले 19 साल में सबसे निचले स्तर पर है,बेरोजगारी की दर 45 वर्ष की ऊंचाई पर है।
डूबती अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री और सत्ता में काबिज भाजपा की चुप्पी देश के लिए खतरनाक साबित होगी।#EconomyGoneBJPMaun
">भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गयी है
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 23, 2019
गाड़ियों की बिक्री पिछले 19 साल में सबसे निचले स्तर पर है,बेरोजगारी की दर 45 वर्ष की ऊंचाई पर है।
डूबती अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री और सत्ता में काबिज भाजपा की चुप्पी देश के लिए खतरनाक साबित होगी।#EconomyGoneBJPMaunभारतीय अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गयी है
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 23, 2019
गाड़ियों की बिक्री पिछले 19 साल में सबसे निचले स्तर पर है,बेरोजगारी की दर 45 वर्ष की ऊंचाई पर है।
डूबती अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री और सत्ता में काबिज भाजपा की चुप्पी देश के लिए खतरनाक साबित होगी।#EconomyGoneBJPMaun
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार छिंदवाड़ा में उद्योग खोलने की बात कर रही हैं लेकिन पूरे देश में मोदी सरकार के कार्यकाल में उद्योग मंदी के चलते बंद हो रहे हैं. स्टॉक मार्केट पूरी तरह गिरा हुआ है और डॉलर की कीमत लगातार बढ़ रही है, देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है लेकिन बीजेपी कुछ नहीं बोल रही है.
नर्मदा का पानी छिंदवाड़ा लाने की योजना
सांसद ने बताया कि छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिले नरसिंहपुर से होकर मां नर्मदा गुजरती है, जिसके चलते नर्मदा का पानी छिंदवाड़ा लाने की उनकी योजना है, उन्होंने इस प्लान के बारे में मध्यप्रदेश सरकार से बात की है और वे सर्वे करके इसके बारे में बताएं.